Ad Code

ABOUT US(हमारे बारे में)

 नमस्कार दोस्तों,

मेरा नाम  अभिनव सिंह है,मैंने ये ब्लॉग अद्वय (Advay) टेक्नोलोजी  ज्ञान 

बनाया है ।मुझे आईटी फील्ड में 3 बर्षों का अनुभव है तथा मैं अभी एक आईटी कंपनी में कार्यरत हूँ,अतः मैं अपने अनुभव के आधार पर पूरी निष्ठा से इस ब्लॉग पर कम्प्युटर से सबंधित सभी जानकारियाँ शेयर करने की कोशिश करूंगा,इस ब्लॉग में कम्प्युटर के बारे में सभी जानकारियाँ दी जाएंगी जो कि शुरुआती स्तर से ही आरंभ होंगी ये उन बच्चों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होंगी जिन्हें कम्प्युटर के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है ,इसीलिए इस ब्लॉग के जरिये मैं कम्प्युटर के बारे में  सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान करने कि कोशिश करूंगा।

इस ब्लॉग के माध्यम से कम्प्युटर के कोर्सेस जैसे सीसीसी(CCC),DCA,ADCA ,O LEVEL या अन्य कोई कम्प्युटर कोर्स आदि की जानकारी इस ब्लॉग के माध्यम से उपलब्ध कराने की कोशिश की जाएगी।इस ब्लॉग पर डेली विजिट करते रहें और डेली रिविज़न करते रहें और जिंदंगी में कुछ सीखने की कोशिश करते रहें।

दोस्तों आप सब जानते ही हैं कि आजकल  कोई भी काम कम्प्युटर के बगैर नहीं हो पाता है चाहे हमे ऑनलाइन शॉपिंग करनी हो चाहें ऑनलाइन फॉर्म्स फिल करने हों या कोई डॉकयुमेंट टाइप करना हो या ऑनलाइन मूवी या वीडियोज़ देखना हो,या ट्रेन के टिकेट्स बुक करने हों तो कहीं न कहीं हमे कम्प्युटर कि जरूरत पड़ती ही रहती है इसीलिए दोस्तों हमारे इस ब्लॉग पर डेली विजिट करते रहें और ज्ञान को बढ़ाते रहें ।

तो दोस्तों सीखते रहिए मुसकुराते रहिए ओर हाँ मुझे फॉलो करना न भूलिएगा ।

धन्यबाद। 

 

Post a Comment

0 Comments