Ad Code

  नमस्कार दोस्तों , मैं हूं अभिनव ,कैसे हैं आप सभी ,उम्मीद करता हूँ आप सब स्वस्थ होंगे। तो दोस्तों आज मैं अपने ब्लॉग- अद्वय टेक्नॉलॉजी ज्ञान के पेज क्या आप जानते हैं ?के अंतर्गत विंडोज 11 के  बारे मे कुछ जानकारी देने जा रहा हूं।अगर आप लोगो को मेरा ये ब्लॉग पसंद आए तो आप लोग अपना स्नेह बनाए रखे और इस ब्लॉग पर प्रतिदिन विजिट करते रहें।

माइक्रोसॉफ्ट ने Windows 10 को जुलाई 2015 में लॉन्च किया था और अब छह साल बाद जून 2021 में कंपनी ने Windows 11 को लॉन्च किया है।  Windows 11 को माइक्रोसॉफ्ट ने नेक्स्ट जेनरेशन विंडोज कहा है। Windows 11 के साथ पहली बार स्टार्ट मीनू की जगह को बदला गया है। फिलहाल लेफ्ट मीनू से स्टार्ट होता है लेकिन Windows 11 में आपको सेंटर में स्टार्ट मीनू मिलेगा। Windows 11 का लुक काफी हद तक Chrome OS और macOS जैसा है और इसका सीधा मुकाबला भी इन्हीं दो विंडोज के साथ है। Windows 11 को लेकर आपके मन में कुछ सवाल भी होंगे, जैसे कि Windows 11 का अपडेट कब आएगा, कौन-कौन से विंडोज का इसका अपडेट फ्री में मिलेगा आदि। आइए इन सवालों के जवाब जानने की कोशिश करते हैं.

Windows 11 के फीचर्स

Windows 11 के साथ डिजाइन, इंटरफेस और स्टार्ट मीनू को लेकर बड़े बदलाव किए गए हैं। विंडोज स्टार्ट साउंड में भी आपको बदलाव देखने को मिलेगा। Windows 11 के साथ वेलकम स्क्रीन के साथ Hi Cortana को हटा दिया गया है और लाइव टाइटल भी आपको नए विंडोज में देखने को नहीं मिलेगा। Windows 11 की डिजाइन के साथ माइक्रोसॉफ्ट की प्लानिंग macOS और Chrome OS को टक्कर देने की है। माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि विंडोज-11 इस साल के अंत तक नए कंप्यूटरों और अन्य उपकरणों में उपलब्ध होने लगेगा और विंडोज-10 के उपयोगकर्ताओं को अपने सिस्टम में इसका अपडेट निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।

पहली बार बदली स्टार्ट मीनू की प्लेसमेंट

नए विंडोज के साथ आपको एक फ्रेश स्टार्ट मीनू मिलेगा जिसमें नया साउंड समेत नया इंटरफेस भी शामिल है। विंडोज के कॉर्नर की डिजाइन हाल ही में लॉन्च हुए iPadOS जैसी है। स्टार्ट मीनू को अब सेंटर में जगह दी गई है। 1996 के बाद यह पहला मौका है जब स्टार्ट मीनू लेफ्ट की जगह सेंटर में दिया गया है। एप की प्लेसमेंट काफी हद तक macOS और Chrome OS जैसी है, हालांकि प्लेसमेंट को आप अपने हिसाब से बदल भी सकते हैं। स्टार्ट मीनू में आपको लाइव टाइटल भी देखने को नहीं मिलेगा।

Windows 11 कब आएगा अपडेt

माइक्रोसॉफ्ट ने Windows 11 का आधिकारिका एलान तो कर दिया है लेकिन इसकी रिलीज की कोई सटीक तारीख नहीं बताई है लेकिन इसे इस साल के अंत तक रिलीज होने की उम्मीद है। अगले सप्ताह से Windows 11 को टेस्टिंग के लिए Windows इनसाइडर मेंबर के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

क्या फ्री मिलेगा Windows 11 का अपडेट

Windows 10 यूजर्स को नए विंडोज का फ्री अपडेट मिलेगा। इसके अलावा इस साल के अंत तक लॉन्च होने वाले सभी कंप्यूटर विंडोज 11 के साथ ही लॉन्च होंगे। पहले एक लीक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि विंडोज 8.1 के यूजर्स को इसका अपडेट फ्री में मिलेगा। Windows 7 के यूजर्स यदि विंडोज 10 का लाइसेंस खरीदते हैं तो उन्हें कुछ फीचर्स के साथ Windows 11 में अपग्रेड करने का मौका मिलेगा।

Windows 11 में अपग्रेड के लिए सिस्टम रिक्वायरमेंट

विंडोज 11 में अपग्रेड करने के लिए कम-से-कम 1GHz या इससे अधिक फास्ट स्पीड वाले प्रोसेसर की जरूरत है। इसके अलावा 64 बिट प्रोसेसर की जरूरत पड़ेगी। इसके अलावा 4 जीबी रैम और 64 जीबी या इससे अधिक स्टोरेज की जरूरत होगी। साथ ही डिस्प्ले की साइज कम-से-कम 9 इंच होनी चाहिए जिसका रिजॉल्यूशन एचडी हो।

तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही , कमेंट करके जरूर बताइएगा कि ये जानकरी कैसी लगी।

अपना प्यार ,स्नेह  और साथ बनाए रखें मिलते  हैं अगले ब्लॉग एक नयी  जानकारी के साथ तब तक के लिए बाय बाय और बहुत बहुत धन्यबाद ।

Post a Comment

3 Comments