तो आइये दोस्तों हम जानते हैं कम्प्युटर के बारे में...............
WHAT IS COMPUTER ( कम्प्युटर क्या है )?
कम्प्युटर शब्द अँग्रेजी के कम्प्यूट शब्द से बना है जिसका अर्थ "गणना" करना होता है।गणना करने का मतलब किसी चीज को गिनने से है इसीलिए इसे संगणक भी कहा जाता है । इसका आविष्कार (गणना) कैलकुलेसन करने के लिए हुआ था लेकिन आजकल कम्प्युटर का प्रयोग केवल गणना के लिए ही नहीं बल्कि बहुत सारे बहुउद्देसीय कार्यों को करने के लिए किया जाता है जैसे -दस्ताबेज बनाना , ईमेल ,आडिओ और विडियो सुनना , गेम खेलने के साथ साथ और कई कामों में किया जा रहा है जैसे घरों में ,दुकानों मे, कार्यालयों में, स्कूल कोलेज मे हर जगह कम्प्युटर का ही प्रयोग किया जा रहा है क्यूकी कम्प्युटर ने मानव जीवन के कार्यों को जल्दी एवम सटीक करने के कारण ये मानव जीवन मे जरूरी साधन बन गया है।कम्प्युटर के जनक चार्ल्स बैबेज को कहा जाता है।
आइये अब जानते है कम्प्युटर काम कैसे करता है , जैसे अगर हमे किसी व्यक्ति से कोई काम करवाना होता है तो हम उसे अपनी भाषा मे कुछ ना कुछ निर्देश देते हैं ठीक उसी प्रकार कम्प्युटर की भी एक अपनी भाषा है अतः कम्प्युटर भी केवल वही काम करता है जो हम उसे करने को कहते हैं यानि वह केवल उन निर्देशों का पालन करता है जो उसके अंदर पहले से ही प्रोग्राम किए गए होते हैं,उसके अंदर सोचने समझने की क्षमता नहीं होती है।कम्प्युटर को जो व्यक्ति चलाता है उसे यूजर कहते है ओर जो कम्प्युटर के लिए प्रोग्राम बनाता है उसे प्रोग्रामर कहते हैं।कम्प्युटर को ठीक तरह से काम करने के लिए सॉफ्टबेयर और हार्डबेयर दोनों की ही जरूरत होती है।
नोट-सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के बारे मे आने वाले ब्लोगस मे बताया जाएगा।
सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर एक दूसरे के पूरक होते हैं ठीक वैसे ही जैसे आत्मा और शरीर ।
बिना सॉफ्टवेयर के हार्डवेयर बेकार है और बिना हार्डवेयर के सॉफ्टवेयर बेकार है। मतलब सॉफ्टवेयर के द्वारा ही कमांड दी जाती है की किसी हार्डवेयर को कैसे काम करना है उससे संबंम्धित जानकारी सॉफ्टवेयर मे पहले से ही डाली गयी होती हैकम्प्युटर के सीपीयू मे कई तरह के हार्डवेयर जुड़े होते है । इन सभी के बीच में तालमेल बनाकर कम्प्युटर चलाने काम सिस्टम सॉफ्टवेयर करता है जिसे हम आपरेटिंग सिस्टम भी कहते हैं।
कम्प्युटर का फुल फॉर्म-
C - COMMONLY
O-OPERATED
M-MACHINE
P-PARTICULARLY
U-USED FOR
T-TECHNICAL
E-EDUCATION AND
R-RESEARCH
कम्प्युटर एक ऐसी मशीन है जिसका प्रयोग आमतौर पर तकनीकी और शैक्षणिक अनुसंधान के लिए किया जाता है।
कम्प्युटर के भागों के नाम(PARTS OF COMPUTER)
1-प्रॉसेसर
2-मदरबोर्ड
3-मेमोरी
4-हार्ड डिस्क ड्राइव
5-साउंड कार्ड
7-माउस
8-मॉनिटर(डिस्प्ले)
9-मोडेम
तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही , कमेंट करके जरूर बताइएगा कि ये जानकरी कैसी लगी।आप हमारे फेसबुक पेज से भी जुड़ सकते है।जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://www.facebook.com/102126248814152/posts/102132102146900/?app=fbl
18 Comments
Great post for student of computer
ReplyDeleteTHANK U SOOO MUCH
Deletenice information
ReplyDeleteTHANK U SOOO MUCH
DeleteShoeb....
ReplyDeleteAwesome knowledge for beginners
Thank u bhai
DeleteYes beginners will cover overall syllabus about computer
Good knowledge of computer for all students nd users 👍
ReplyDeleteWell done
Thank u sooo much
DeleteKeep it Dada very nice information..
ReplyDeleteThank u
DeleteThanks for this information 🙏🏽
ReplyDeleteThank u
DeleteNice information
ReplyDeleteये ज्ञान तो वाकई में अदभुत है 🙏🙏🙏
ReplyDeleteNice information for beginners
ReplyDeleteIt's a very good information
ReplyDeleteWell done abhinav bhai.
ReplyDeleteKeep going on
tq
Delete