Ad Code

इनपुट और आउटपुट डिवाइसेस

 नमस्कार दोस्तों , मैं हूं अभिनव ,कैसे हैं आप सभी ,उम्मीद करता हूँ आप सब स्वस्थ होंगे। तो दोस्तों आज मैं अपने ब्लॉग- अद्वय टेक्नॉलॉजी ज्ञान में कम्प्युटर की इनपुट और आउटपुट डिवाईसेस  की शुरूआत करने जा रहा हूं।अगर आप लोगो को मेरा ये ब्लॉग पसंद आए तो आप लोग अपना स्नेह बनाए रखे और इस ब्लॉग पर प्रतिदिन विजिट करते रहें।

तो आइये सबसे पहले ये जानते हैं की इनपुट और आउटपुट डिवाइसेस क्या होती हैं और इनका क्या काम होता है।

इनपुट डिवाइसेस ()-इनपुट डिवाईसेस वे डिवाइसेस  होती हैं जिनके द्वारा या जिनके माध्यम से   हम कम्प्युटर में डाटा को एंटर करने का काम करते हैं, इनपुट डिवाइसेस  कहलाती हैं।

दूसरे शब्दों में इनपुट डिवाइसेस ऐसी इलेक्ट्रोनिक डिवाइसेस  होती हैं जिनके  द्वारा हम कम्प्युटर में डाटा को पहुँचाने का काम करते है,या किसी प्रकार का निर्देश देने का काम करते हैं । ये कम्प्युटर का एक पार्ट होती हैं,जिस किसी भी  डिवाइस के द्वारा कम्प्युटर मे डाटा इनपुट किया जाता है  उसे इनपुट डिवाइस बोला जाता है।

कुछ इनपुट डिवाइस इस प्रकार हैं।

1 - कीबोर्ड  - कीबोर्ड को कम्प्युटर की सबसे प्रमुख इनपुट डिवाइस माना गया है क्यूकी इसकी मदद से हम कम्प्युटर में कुछ भी लिख ( टाइप ) सकते हैं ।यह सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली डिवाइस होती है\।अगर आपको कोई लेटर या डॉकयुमेंट टाइप करना है तो आपको कीबोर्ड की ही सहायता लेनी पड़ेगी,कीबोर्ड में अँग्रेजी के सारे लेटर्स A to Z और 0 से लेकर 9 तक न्यूमेरिक अंक,फंक्सन कीज  तथा कुछ स्पेसल अक्षर होते हैं जिनकी मदद से हम किसी भी प्रकार का डाटा तैयार कर सकते हैं । जो आप पढ़ रहे हैं यह भी किबोर्ड की सहायता से लिखा गया है। 

कीबोर्ड के बारे में पूरी जानकारी लेने के लिए यहां क्लिक करें

2- माउस  -  इसे इनपुट डिवाइस ,पोइंटिंग डिवाइस और कर्सर मूविंग डिवाइस के नाम से जाना जाता है।इस डिवाइस में दो या तीन बटन हो सकते हैं जैसे लेफ्ट ,राइट और मध्य बटन (स्क्रोल बटन)। इसकी मदद से कर्सर को कंट्रोल किया जाता है और किसी भी  कार्य को करने के लिये इन्ही तीन बटन्स का इस्तेमाल किया जाता है । 

3- स्कैनर  - इनपुट डिवाईसेस में स्कैनर का अपना रोल है इसकी मदद से हम किसी भी डॉकयुमेंट की सोफ्टकोपी तैयार कर सकते है। अगर आप किसी भी डॉकयुमेंट को स्कैन करा कर उसे अपने मेमोरी कार्ड या पेंड्राइव में रखना चाहते है या कम्प्युटर में सुरक्शित रखना चाहते हैं तो आपके लिए स्कैनर बहुत ही उपयोगी साबित होगा।आजकल इसका उपयोग कॉलेज ,ओफिसेस ,दुकानों,घरों  आदि जगहों पर हो रहा है।

4-जॉयस्टिक  -  जॉयस्टिक का प्रयोग वीडियो  गेम खेलने, CAD DESIGN आदि में किया जाता है  इसमे दो बॉल होते हैं ,बाल्स के साथ एक छड़ी लगा  दी जाती है जिससे बॉल को आसानी से घुमाया जा सके ।इन्ही बाल्स की मदद से हम गेम को कंट्रोल कर सकते हैं।

5- लाइट पेन   - यह बिलकुल पेन के आकार जैसा होता है इसकी सहायता से कम्प्युटर स्क्रीन पर लिखा जा सकता है या चित्र बनाया जा सकता है या किसी बारकोड को पढ़ा जा सकता है ।इस पेन के अंदर फोटोसेल ओर ऑप्टिकल सिस्टम मौजूद होता है, जब पेन बटन को प्रैस किया जाता है तब फोटो सेल स्क्रीन के लोकेसन को डिटेक्ट करके उस लोकेसन के सिगनल्स को सीपीयू के पास भेज देता है , जिससे जो आप लिखते हैं बह स्क्रीन पर लिख जाता है।

कम्प्युटर की कई अन्य इनपुट डिवाइसेस हैं जो इस प्रकार हैं - ओएमआर (ऑप्टिकल मार्क रीडर ) , ओसीआर (ऑप्टिकल कार्ड रीडर ) माइक्रोफोन,ट्रैकबॉल आदि। तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको इनपुट डिवाइसेस के बारे में जानकारी अच्छी लगी होगी ।आइये अब जानते हैं आउटपुट डिवाईसेस के बारे में।

आउटपुट डिवाईसेस -   वे इलेक्ट्रोनिक डिवाईसेस जिनकी सहायता से  कम्प्युटर द्वारा बताए गए  परिणामो को प्राप्त किया जा सके आउटपुट डिवाईसेस कहलाती हैं। दूसरे शब्दों में समझाने की कोसिस करता हूँ जिस किसी भी device के द्वारा जब हमकम्प्युटर  में कुछ इनपुट  करने के बाद, हमें जिस डिवाइस  मेंआउटपुट  मिलता है, उसे हम आउटपुट  कहते हैं. एक सवाल और इसका नामआउटपुट क्यूँ दिया गया है ये जान लें सबसे पहले. देखिये इसमें दो शब्द हैं एक Out और दूसरा Put. OUT का मतलब है बाहर और PUT का मतलब रखना, पूरा मतलब हुआ बाहर रखना. प्रोसेस्सेड डाटा को यह डिवाइस बाहर दिखाती है. जैसे -यह ब्लॉग आप मॉनिटर (स्क्रीन ) पर पढ़ रहे हैं तो सीपीयू द्वारा मॉनिटर पर आउटपुट दिया गया है जिसे आप पढ़ रहे हैं।

आइये जानते है आउटपुट डिवाईसेस कौन कौन सी होती है ।

1-मॉनिटर मॉनिटर एक ऐसी आउटपुट डिवाइस है जो कम्प्युटर द्वारा दिये गए निर्देशों को स्क्रीन पर प्रदर्शित करता है, इसे विजुअल डिस्प्ले यूनिट भी कहा  जाता है , मॉनिटर को समान्यतया तीन भागों मे बांटा  गया है ।

A-मोनोक्रोम

B-ग्रे स्केल 

c- कलर मोनिटर्स

2-प्रिन्टर - प्रिंटर एक ऐसी आउटपुट डिवाइस है जिसका उपयोग लगभग हर जगह हो रहा है ,कम्प्युटर द्वारा दिये गए निर्देशों से प्राप्त जानकारी को यह कागज पर छापता है , कागज पर आउटपुट की यह कॉपी हार्डकोपी कहलाती है ।दूसरे शब्दों में कहे तो प्रिन्टर एक ऐसा आउट पुट डिवाइस है जो सोफ्टकोपी को हार्ड कॉपी में कन्वर्ट करता है ।

3-प्लोट्टर (plotter) - Plotter एक ऐसी आउटपुट डिवाइस है जिसका प्रयोग चित्र,चार्ट ,ग्राफ आदि को प्रिंट करने मे किया जाता है इससे 3D प्रिंटिंग भी कर सकते हैं तथा इसका प्रयोग बैनर ,पोस्टर आदि को प्रिंट करने में किया जाता है । यह दो प्रकार के होते हैं।1-ड्रम पेनप्लोट्टर 2-फ्लैट बेड प्लोट्टर।

4- स्पीकर - स्पीकर भी एक आउट पुट डिवाइस है जिसका प्रयोग गाने सुनने गेम खेलने आदि मे होता है।

स्पीकर को ध्वनि देने के लिए साउंड कार्ड का प्रयोग किया जाता है जोकि कम्प्युटर मे लगा होता है।

5- प्रॉजेक्टर- प्रॉजेक्टर भी एक आउट पुट डिवाइस है इसका प्रयोग चित्र या विडियो को एक बड़ी  स्क्रीन पर प्रदर्शित करके लोगो को  दिखाने के लिए किया जाता है।यह 3 प्रकार के होते हैं।

a- स्लाइड प्रॉजेक्टर।

b-विडियो प्रॉजेक्टर।

c -मूवी प्रॉजेक्टर।

तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही , कमेंट करके जरूर बताइएगा कि ये जानकरी कैसी लगी।

अपना प्यार ,स्नेह  और साथ बनाए रखें मिलते  हैं अगले ब्लॉग मे इसके आगे कि जानकारी के साथ तब तक के लिए बाय बाय और बहुत बहुत धन्यबाद  और हाँ फॉलो करना ना भूलिएगा॥





Post a Comment

4 Comments