Ad Code

कम्प्युटर कि विशेषताएँ (characteristics of computer)

 नमस्कार दोस्तों , मैं हूं अभिनव ,कैसे हैं आप सभी ,उम्मीद करता हूँ आप सब स्वस्थ होंगे। तो दोस्तों आज मैं अपने ब्लॉग- अद्वय टेक्नॉलॉजी ज्ञान के दूसरे  संस्करण कम्प्युटर की बिशेषताएँ की शुरूआत करने जा रहा हूं।अगर आप लोगो को मेरा ये ब्लॉग पसंद आए तो आप लोग अपना स्नेह बनाए रखे और इस ब्लॉग पर प्रतिदिन विजिट करते रहें।

जैसा की पहले ब्लॉग में आप लोगो ने जाना की कम्प्युटर क्या होता है और वह किस तरह से काम करता है तो आज आप लोगो जानेगे कि आखिरकार कम्प्युटर का प्रयोग इतनी ज्यादा तादायत में क्यू हो रहा है क्यूकी काम तो पहले भी सारे हुआ करते थे तो दोस्तों कम्प्युटर अपनी बिशेषताओं कि वजह से ही लोगो को इतना पसंद आता है तो आइये जानते  हैं इसकी कौन कौन सी बिशेषताएँ  होती हैं।
1-speed गति
2-accuracy-शुद्धता
3-Large storage capacity-विशाल भंडारण क्षमता
4-versatality-विविधता
5-Data security- डाटा की सुरक्षा 
6-Reliability-विश्वसनीयता
7-Diligence-साहसी
8-Automation-स्वचालित
1-SPEED -गति
कम्प्युटर की पहली विशेषता उसकी स्पीड या गति को माना जाता है क्यूकी कम्प्युटर किसी भी कार्य को चुटकियों में कर सकता है जैसे यदि आपको कुछ अंक जोड़ने के लिए दे दिये जाएँ तो आपको उन्हे जोड़ने में समय लगेगा वही अगर कम्प्युटर से उन्ही अंको को जोड़ा जाए तो वह कुछ ही सेकेंड्स या मिली सेकेंड्स मे जोड़ देगा। अतः कम्प्युटर किसी भी कार्य को स्पीड से करने की क्षमता रखता है।
कम्प्युटर को गति प्रदान करने का कार्य प्रोसेसर करता है तथा इसकी गति को हर्ट्ज में मापी जाती है और इसकी तीब्रता प्रति सेकेंड्स ,प्रति मिली सेकेंड्स,प्रति माइक्रोसेकेंड्स ,प्रति ननोसेकेंड्स आदि में मापी जाती है।
2-Accuracy-शुद्धता
कम्प्युटर की दूसरी विशेषताओं में उसकी शुद्धता या सटीकता को माना जाता है क्यूकी कम्प्युटर किसी भी कार्य को करने में कोई गलती नहीं करता हैं ।अगर आप कोई भी कैलक्युलेशन या अन्य कोई कार्य करते है तो यह शुद्ध और सटीक उत्तर देता है।क्यूकी कम्प्युटर मे प्रोग्राम्स डिजाइन किए होते हैं जिनके निर्देशानुसार ही यह परिणाम देता है।
3-Large storage capacity-विशाल भंडारण क्षमता
कम्प्युटर में विशाल डाटा स्टोर करने की क्षमता होती है,जिसमे आप अपनी जरूरत की फाइल्स ,डॉक्युमेंट्स,गाने ,विडिओस आदि को स्टोर कर सकते है।कम्प्युटर डाटा को हार्ड डिस्क ड्राइव(एचडी) में स्टोर करता है।डाटा स्टोर करने के कई ओर माध्यम हैं जोकि एचडीडी से ही मिलते जुलते हैं।जैसे एसएसडी,मग्नेटिक टेप,एफ़डीडी आदि।
4-Versatality-विविधता-
कम्प्युटर की चौथी विशेषताओं मे विविधता एक अपना स्थान रखती है विविधता से मतलब कई सारे कार्यों को एक साथ एक ही गति में शुद्धता से करना होता है।
5-Data security- डाटा की सुरक्षा 
डाटा की सेक्युर्टी या सुरक्षा से मतलब यह है की यदि आप अपने  कम्प्युटर में अपना कोई पर्सनल डाटा रखते हैं ओर उसे सुरक्षा दे देते हैं (जैसे पासवर्ड लगाना ,फ़ेस लॉक लगाना आदि,) जिससे आप का डाटा सुरक्शित रहता है।
अतः इसे कम्प्युटर की विशेषताओं का एक अहम हिस्सा माना गया है।
6-Reliability-विश्वसनीयता
विश्वसनीयता से  मतलब यह है की यदि आप अपने कम्प्युटर पर एक ही टास्क को कई बार करते है तो वह सेम रिज़ल्ट ही देगा मतलब उसके कार्य में कोई अस्थिरता नहीं रहती है।
7-Diligence-साहसी
कम्प्युटर कई सारे कार्यों को एक साथ एक स्पीड और शुद्धता के साथ कर सकता है इसे किसी भी तरह का डिस्ट्रैक्शन नहीं होता है । इसकी मेमोरी इसे हमेसा सुपेरिओर बनती है।
8-Automation-स्वचालित
  कम्प्युटर को एक बार निर्देश देने के बाद वह उस कार्य को तब तक करता रहता है जब तक बह कार्य पूरा नहीं हो जाता है जैसे अगर आपने अपने कम्प्युटर मे कई सारे गाने सिलैक्ट करके प्ले कर दिये तो कम्प्युटर उन सभी गानो को अपने आप प्ले करता रहेगा जब तक आप उसे खुद बंद नहीं करेंगे।इसी प्रकार कम्प्युटर को कोई भी काम दिया जाये बह खुद करता रहता है।                                                                                                                       

तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही , कमेंट करके जरूर बताइएगा कि ये जानकरी कैसी लगी।

अपना प्यार ,स्नेह  और साथ बनाए रखें मिलते  हैं अगले ब्लॉग मे इसके आगे कि जानकारी के साथ तब तक के लिए बाय बाय और बहुत बहुत धन्यबाद ।




                 

Post a Comment

7 Comments